Posted on

अविनाश केवलिया/जोधपुर. सूर्यनगरी में प्रस्तावित प्रदेश के सबसे बड़े कंवेंशन सेंटर के लिए पूरे देश में ब्रांडिंग की जाएगी। इसके लिए विवेक विहार योजना क्षेत्र में प्रस्तावित जमीन के आस-पास तैयारी की जा रही है। पहले इस प्रोजेक्ट की लागत काफी अधिक थी। लेकिन अब इसे कम किया जा रहा है।

जोधपुर शहर में कई राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं हैं। साथ ही एक्सपोर्ट व्यापार व बाड़मेर रिफाइनरी को देखते हुए यहां एक विश्वस्तरीय कंवेंशन सेंटर की स्थापना करने की योजना बनाई। इसकी प्रारंभिक कीमत 356 करोड़ प्रस्तावित की गई थी। इसे पीपीपी मोड पर विकसित करना प्रस्तावित था। लेकिन दो बार यह काम आगे स्थगित हो गया। इसका कारण बड़ा बजट व इसको विकसित करने वालों की रुचि न लेना। अब कुछ माह बाद एक बार फिर से इस कंवेंशन सेंटर की कवायद शुरू हुई। इस बार देश के चुनिंदा ऐसे सेंटर की मैकेनिज्म देखने के लिए जेडीए के अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने शहरों का दौरा किया व अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

अभी लगा रहे 70 लाख
कंवेंशन सेंटर को विकसित करने के लिए यहां आस-पास सुविधाएं भी विकसित की जा रही है। हाल ही में जेडीए ने इस सेंटर के लिए प्रस्तावित जमीन के आस-पास 69.5 लाख रुपए की लागत से सडक़ें बनाने की पहल की है। जिससे कि इसकी ब्रांडिंग इस क्षेत्र में निवेश करने वाले लोगों के सामने की जा सके।

छोटा हो सकता है स्वरूप
जेडीए की ओर से पहले जो इसका स्वरूप रखा गया था, उसे अब छोटा करने की जरूरत बताई गई है। इसका बजट भी कम होगा। पहले 25 बीघा जमीन पर यह बनना था, लेकिन अब क्षेत्रफल कम हो सकता है। 300 कमरों की क्षमता वाला होटल प्रस्तावित था। लेकिन अब यह होटल प्रस्तावित से हटाई जा सकती है। साथ ही कई और बदलाव भी हो सकते हैं।

विवेक विहार क्षेत्र में लगा रहे बजट
विवेक विहार योजना जो जेडीए की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना बताई जा रही है इसमें सुविधाएं देने व अधिक से अधिक लोग यहां बसे इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। यहां हर सेक्टर तक सडक़ों की मरम्मत करवाने के साथ ही पानी व बिजली की लाइन के लिए पिछले 6 माह में विशेष प्रयास हुए हैं। इसका प्रमुख कारण यहां समीप ही हाइकोर्ट भवन शिफ्ट होना है। इससे यहां विकास होने की उम्मीद जताई जा रही है।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *