जोधपुर. डेंगू वायरस ने जोधपुर में पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2018 में डेंगू के 540 मरीज एलिजा टेस्ट से सामने आए थे। वहीं इस साल 2019 के अक्टूबर माह तक 604 मरीज सामने आ चुके हैं। साल 2017 में 202 को डेंगू हुआ था। वहीं डेंगू के नए 12 और टायफाइड के भी 12 मरीज शनिवार की रिपोर्ट में सामने आए हैं। सेंट्रल जेल के एक और बंदी को टायफाइड होना सामने आया हैं। शहर में मच्छर व जल जनित बीमारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के ढीले कार्य के चलते शहर में बीमारियों ने घर कर लिया है। उम्मेद अस्पताल में 13 बच्चों व एक गायनी विभाग में एक महिला का कार्ड टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव आया हैं।
डेंगू के नए मरीज आदर्श नगर राजा पार्क जयपुर, जेडएसए कॉलोनी, सरदारपुरा बी रोड घांचियों का बास, एमजीएच रोड चांद शाह तकिया, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सूरसागर, माता का थान, सेतरावा, समदड़ी बाड़मेर, शेरगढ़, बीजेडएस व बलदेव नगर क्षेत्र से आए हैं। ये सभी रोगी एमजीएच, एमडीएम व निजी अस्पताल से सामने आए हैं। एमजीएच में मलेरिया के मामले लायकान मोहल्ला व जनता कॉलोनी मंडोर से सामने आए हैं। टायफाइड के मामले बीजेडएस, चतुरपुरा, किल्ली खाना, रातानाडा, बालसमंद, जगदंबा कॉलोनी प्रतापनगर, पाल रोड, बाड़मेर, न्यू मस्जिद पाल रोड, सेंट्रल जेल, ब्रह्मपुरी लूणी जंक्शन व खुडिय़ाला से सामने आए हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Jodhpur