Posted on

बाड़मेर. मौसम के बदले मिजाज के कारण सर्दी की सीजन में दिन में पसीने छूटने लगे हैं। तेज धूप के कारण तापमान तापमान में बढ़ रहा है। अब तो रात का पारा भी चढऩे लगा है। ऐसे में सर्दी का असर लगभग खत्म जैसा हो गया है। दिन ही क्या रात को भी गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं रही है।
थार में गर्मी का असर साफ झलक रहा है। अधिकतम तापमान जो 23 डिग्री तक नीचे जा चुका था, लेकिन अब 32-34 डिग्री के बीच चल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने सनी-डे की संभावना जताई है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम नहीं रहेगा।
गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ हो गई कम
सर्दी में काफी राहत के चलते गर्म कपड़ों की खरीददारी प्रभावित हो रही है। पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर शहर के टाउन हॉल के पीछे लगे गर्म कपड़ों की अस्थायी दुकानों पर ग्राहक कम नजर आते हैं। जबकि सर्दी के चमकने के साथ ही यहां पर भारी भीड़ उमड़ रही थी। अब पिछले 7-8 दिनों से ग्राहकी काफी मंदी हो गई है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *