जोधपुर.
अति संवेदनशील माने जाने वाले सूरसागर क्षेत्र के ऊंटों की घाटी में युवती को लेकर चल रहे विवाद में दो पक्ष भिड़ गए और चाकू से हमले दो युवक घायल कर दिए गए। पीडि़त पक्ष के सूरसागर थाने और मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया तो पुलिस ने खुद की तरफ से दोनों पक्षों के खिलाफ दंगा फसाद करने का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार युवती को फोन करने को लेकर दो युवकों में विवाद है। इसको लेकर दोनों पक्ष गत शनिवार रात भिड़ गए और एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए थे। चाकू से हमले किए गए। जिससे मोहम्मद रईस व मनान उर्फ कालू घायल हो गए थे। पीडि़त पक्ष थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मेडिकल मुआयना करवाने के लिए दोनों को अस्पताल भेजा गया था, जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
चाकू से जानलेवा हमले के बावजूद कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। एेसे में उप निरीक्षक भंवरसिंह की तरफ से मनान उर्फ कालू, मोहम्मद रईस व अन्य के खिलाफ दंगा फसाद करने का मामला दर्ज किया गया। एसआई देवाराम की तरफ से जांच की जा रही है।
Source: Jodhpur