बाड़मेर में रालोपा का एक नेता बहुचर्चित,बदलेगा गेम
बाड़मेर पत्रिका.
जिले में रालोपा का एक नेता पूरी चर्चा में आ गया है। जिला परिषद की सीट में 18 कांग्रेस, 18 भाजपा और एक रालोपा जीतने से अब रालोपा के एकमात्र नेता उम्मेदाराम बेनिवाल पर सबकी चर्चाएं शुरू हो गई। उम्मेदाराम जिस ओर जाएंगे उधर पलड़ा भारी होना तय है। ऐसे में कांग्रेस-भाजपा दोनों के लिए जी तोड़ कोशिश में लग गए है।
कौन है रालोपा का इकलौता निर्णायक
रालोपा से वार्ड 34 से उम्मेदाराम बेनिवाल जीते है। उम्मेदाराम ने बायतु विधायक का चुनाव भी रालोपा से लड़ा था और विधायक चुनाव में उन्होंने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को टक्कर दी थी और दूसरे स्थान पर रहे थे। भाजपा से कैलाश चौधरी उनसे पीछे रहे थे। उम्मेदाराम अब कांग्रेस या भाजपा कहां जाएंगे इसको लेकर अभी से कोई कयास नहीं लगाए जा रहे है।
हनुमान बेनिवाल की भूमिका
कांग्रेस में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और नागौर सांसद और रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल राजनीति में धुर विरोधी होने से आमने-सामने चल रहे है। ऐसे में अब जिला परिषद में एकमात्र रालोपा की सीट को लेकर स्थितियां किस तरफ होगी यह मुश्किल हो रही है। इधर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के लिए जिला परिषद में 18 सीट आने के बाद में स्थितियां सकारात्मक हो गई है लेकिन उनके लिए भी एक सीट के गठजोड़ के लिए हनुमान बेनिवाल को मनाना होगा। केन्द्र में भाजपा-रालोपा का गठबंधन है लेकिन यहां जिला परिषद में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Source: Barmer News