यों चली बाड़मेर में नतीजों पर नूराकुश्ती
बाड़मेर पत्रिका.
बाड़मेर जिला परिषद में चुनाव के नतीजों के बाद महाघमसान की स्थिति आ गई है। जिला परिषद के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भाजपा ने कांगे्रस को कांटे की टक्कर दे दी है। 18 पर कांग्रेस और 18 पर भाजपा आने के देर शाम को दोनों ही दलों ने दो वार्ड 10 और 31 में रिकाऊंटिंग की मांग कर दी है। अब यहां रिकाऊंटिंग हो रही है। एक निर्णायक सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का प्रत्याशी जीता है। चुनाव नतीजों के बाद दिल की धड़कने दोंनों दलों की बढ़ गई है और राजनीति का ज्वार सातवें आसमान पर। रालोपा प्रत्याशी जहां तराजू का पलड़ा इधर-उधर करने की भूमिका में है ।
भाजपा ने पहली बार कांग्रेस के किले पर दस्तक दे दी है। 18-18 की बराबरी पर खड़ी भाजपा ने कांग्रेस की चूलें हिला दी। रालोपा का एक प्रत्याशी निर्णायक होगा। कांग्रेस के टिकट बंटवारे पर अब सवाल उठ रहे है। कार्यकर्ताओं की बजाय अपने खास को टिकट देने का खामियाजा कांगे्रस को भुगतना पड़ रहा है। विधायकों ने जिला परिषद की बजाय अपनी-अपनी पंचायत समितियों पर ज्यादा ध्यान दिया, वहीं भाजपा के लिए युवाओं को आगे लाना और कार्यकर्ता को तरजीह देना बड़े उलटफेर का परिणाम बना।
अब होगा असली घमासान
अब फिर एक बार घमासान की स्थिति है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का भाजपा से गठबंधन होने की स्थिति में भाजपा एक कदम आगे है लेकिन भीतरघात, सेंधमारी और जिला प्रमुख में जातिवाद की लड़ाई यदि शुरू होती है तो फिर ऊंट किस करवट बैठेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसको लेकर अभी से एक-एक प्रत्याशी की किलेबंदी कर दी गई है।
हरीश बनाम हनुमान, हनुमान -कैलाश
कांग्रेस में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, रालोपा में हनुमान बेनिवाल आमने-सामने चल रहे है। ऐसे में अब जिला परिषद में एकमात्र रालोपा की सीट को लेकर दोनों की स्थिति पर नजर है। इधर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के लिए जिला परिषद में 18 सीट आने के बाद में स्थितियां सकारात्मक हो गई है लेकिन उनके लिए भी एक सीट के गठजोड़ के लिए बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। हनुमान बेनिवाल को मनाना कैलाश चौधरी के लिए भी अब जरूरी हो गया है।
नतीजों को लेकर ऊंच-नीच और आपत्ति
जिला परिषद के नतीजे रात करीब 7.30 बजे पहले 19 भाजपा,17 कांगे्रस और एक रालोपा का आया। इस नतीजे को अधिकारिक नहीं माना गया और इसके बाद 18 भाजपा, 18 कांगे्रस और 01 रालोपा का नतीजा सामने आया तो बवाल उठ गया। भाजपा की ओर से इसको लेेकर ऐतराज जताया गया। भाजपा के आपत्ति करते ही कांग्रेस भी सामने आ गई। वार्ड 31 और 10 में दोनों ही दलों ने आपत्ति की तो इसकी रिकाउंटिंग शुरू की गई।
Source: Barmer News