Posted on

जिला परिषद में 18-18 भाजपा, 01 रालोपा
ऐतिसहासिक मुकाबला,अब दंगल
बाड़मेर पत्रिका.
जिला परिषद में ऐतिहासिक मुकाबले में भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए कांगे्रस के किले को घेर लिया है। 18 कांग्रेस और 18 भाजपा के साथ राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी की एकमात्र सीट अब दोनों दलों के लिए हॉट हो गई है। सेंधमारी, बाड़ेबंदी और भीतरघात की तमाम स्थितियां अब दोनों दलों के लिए जिला परिषद की कुर्सी को बड़ा दंगल बनाने वाली है। जिला परिषद में पिछले बोर्ड में कांगे्रस की 23 और भाजपा की 14 सीट थी। साठ साल के इतिहास में अब तक भाजपा ने एक बार भी जिला परिषद को नहीं जीता है लेकिन पहली बार कड़े मुकाबले में आई भाजपा के लिए अब जिला परिषद के दरवाजे खुलने की स्थिति है।
यों हुई रोमांचक स्थिति
जिला परिषद के नतीजे रात करीब 7.30 बजे पहले 19 भाजपा,17 कांगे्रस और एक रालोपा का आया। इस नतीजे को अधिकारिक नहीं माना गया और इसके बाद 18 भाजपा, 18 कांगे्रस और 01 रालोपा का नतीजा सामने आया तो बवाल उठ गया। भाजपा की ओर से इसको लेेकर ऐतराज जताया गया। भाजपा के आपत्ति करते ही कांग्रेस भी सामने आ गई। वार्ड 31 और 10 में दोनों ही दलों ने आपत्ति की तो इसकी रिकाउंटिंग शुरू की गई।
नहंी बदली स्थिति
करीब रात 10 बजे बाद दोनों ही रिकाऊंटिंग होने के बाद स्थिति में कोई बदलावा नहीं आया और 18-18-01 पर ही स्थिति रही। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। दोनों दलों की ओर से जिन दो वार्ड में ऐतराज किया गया था वहां 83 और 84 वोट का अंतर आ रहा था।
अब महामुकाबला शुरू
जिला परिषद के इन नतीजों ने महामुकाबला शुरू कर दिया है। दोनों ही दलों के लिए एक सीट पर घमासान को लेकर स्थितियां रोमांचक हो चुकी है। इधर दोनों ही दलों के लिए अपने लोगों को रोककर रखना भी एक बड़ा प्रश्न है।
कौन है रालोपा का इकलौता निर्णायक
रालोपा से वार्ड 34 से उम्मेदाराम बेनिवाल जीते है। उम्मेदाराम ने बायतु विधायक का चुनाव भी रालोपा से लड़ा था और विधायक चुनाव में उन्होंने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को टक्कर दी थी और दूसरे स्थान पर रहे थे। भाजपा से कैलाश चौधरी उनसे पीछे रहे थे। उम्मेदाराम अब कांग्रेस या भाजपा कहां जाएंगे इसको लेकर अभी से कोई कयास नहीं लगाए जा रहे है।
हनुमान बेनिवाल की भूमिका
कांग्रेस में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और नागौर सांसद और रालोपा के सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल राजनीति में धुर विरोधी होने से आमने-सामने चल रहे है। ऐसे में अब जिला परिषद में एकमात्र रालोपा की सीट को लेकर स्थितियां किस तरफ होगी यह मुश्किल हो रही है। इधर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के लिए जिला परिषद में 18 सीट आने के बाद में स्थितियां सकारात्मक हो गई है लेकिन उनके लिए भी एक सीट के गठजोड़ के लिए हनुमान बेनिवाल को मनाना होगा। केन्द्र में भाजपा-रालोपा का गठबंधन है लेकिन यहां जिला परिषद में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *