बाड़मेर । प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी बाड़मेर जिला परिषद बाड़मेर के जिला प्रमुख पद पर महामुकाकांगेस के महेन्द्र चुने गए। लोक अभियोजक जैसलमेर के पद से त्यागपत्र देकर बाड़मेर के जिला परिषद के वार्ड 35 से चुनाव लड़े चौधरी 2516 वोटों से जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीते। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के करीबी है।
वार्ड संख्या-35
क्षेत्र- शिव और गिड़ा
दल-कांग्रेस
उम्र-47
शैक्षणिक योग्यता-एमए एलएलबी
राजनीतिक सफर-
वर्ष 1993 से राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में छात्र राजनीति से शुरू किया । वर्ष 1994 में राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से क्लास प्रतिनिधि (डेलीगेट चुना गया) उसके बाद में एनएयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता रहे। 1993 से कांग्रेस पार्टी के सक्रियता ।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के करीबी
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के बहुत करीबी है। कई सालों से चौधरी के राजनीतिक कार्य में लगातार सहयोग और जैसलमेर में उनके सबसे सहयोगी।
जैसलमेर में दो बार लोक अभियोजक
दो बार लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता के रूप में सन 2009 से 2015 तक दूसरा कार्यकाल 2018 से 6 नवंबर तक। 6 नंवबर को त्यागपत्र देकर जिला परिषद का चुनाव लड़ा।
Source: Barmer News