Posted on

चौहटन. बाखासर थाना क्षेत्र के सूजों का निवांण गांव की सरहद में शुक्रवार दोपहर एक राह चलती दस वर्षीय मासूम बालिका को बंधक बनाकर गढ्ढे में डालकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर डाला और खुद भी खुद भी कूद गया। दोनों की जलने से मौत हो गई। व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और जादू-टोने का कार्य करता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करवाया।
बाखासर थानाधिकारी नीम्बसिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पुलिस को इत्तला मिली कि सूजों का निवांण क्षेत्र में एक 40 वर्षीय कस्तूराम भील निवासी सराइयों का तला हाल सूजों का निवांण वाले ने राह चलती नाबालिग मासूम को गड्ढ़़े में घकेलकर साथ ही खुद ने भी गड्ढ़े में कूदकर आग लगा दी । इससे दोनों की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया।
कई दिनों से था ताक में
किस्तूराराम खेतों में मजदूरी करने आया हुआ था, जहां इसने कई दिन पहले से खाई खोदकर उसमें घासफूस पेट्रोल की बोतल रख ली थी। ज्योंहि वह मासूम मंजू पुत्री रायचन्द व मूला की पुत्री पास की ढाणी से छाछ लेकर इस राह होकर गुजर रही थी तभी घात लगाकर बैठे किस्तूराम ने मंजू को पकड़कर गड्ढ़े में धकेल दिया। बालिका को गड्ढ़े में घकेलकर खुद भी उसमें कूद गया तथा पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे दोनों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों शव कब्जे में लेकर बालिका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर अनुसंधान शुरू किया है।
तांत्रिक प्रवृत्ति का
उक्त व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। मृतका बालिका के पिता रामचंद्र पुत्र भोजाराम की रिपोर्ट पर आग लगाकर दर्दनाक हत्या कर देने जैसे जघन्य अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में उसके तांत्रिक प्रवृति का होने तथा ऐसे आपराधिक कृत्य करने की बात सामने आई है, पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

छह साल पहले पाक से आया था आरोपी
सूजों का निवांण में एक मासूम बालिका सहित खुद को आग के हवाले करने वाला आरोपी किस्तूराराम वर्ष 2014 में वीजा पर पाकिस्तान से जोधपुर तक आया था। कुछ समय जोधपुर के इलाके में रहने के बाद वह लुकते छुपते सूजों के निवांण में अपने दूर के रिश्तेदारों के यहां जाकर बस गया। गुजरे समय से वह मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रहा था, बताया जा रहा है कि वह तांत्रिक विद्या से टोने टोटके भी करता था, शादी नहीं होने के चलते वह इस तरह के टोटकों का सहारा ले रहा था।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *