Posted on

शिव-उपखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में अधिशासी अभियंता सहित 3-3 सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं के पद स्वीकृत है, लेकिन यहां सभी पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में विस्तृत भू-भाग में चल रहे कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने वाला भी कोई अधिकार नहीं है।

यहां कार्यरत एक सहायक अभियंता कुछ वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो गए। वहीं 30 अक्टुबर को अधिशासी अभियंता भी सेवानिवृत्त हो गए। इसके अलावा अन्य पद तो पिछले कई वर्षों से ही रिक्त थे। ऐसे में वर्तमान में यहां अभियंताओं के सभी पद रिक्त हो चुके हैं।

यह हो रहा संकट-
विस्तृत भू-भाग पर फैले कार्य क्षेत्र को तीन क्षेत्रों में बांटा गया है। इसमें एक गडरारोड तहसील क्षेत्र, दूसरा शिव क्षेत्र व तीसरा भिंयाड़ क्षेत्र है। इसमें कई सरकारी कार्यों के साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामोदय सड़क योजना व अन्य योजनाओं से स्वीकृत सड़कों के साथ भवन निर्माण का भी काम चलता होगा। जिसकी गुणवत्ता परखने के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंच रहा है। साथ ही क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में होने व सड़कें रेत से बाधित हो जाती हैं। वहीं कई सड़कें झाडिय़ों से घिरी हुई हैं। इनका भी समय-समय पर निरीक्षण कर हटवाना सार्वजनिक निर्माण विभाग का ही कार्य है। अब अधिकारियों के रिक्त पदों के चलते सारा काम भाग्य भरोसे चल रहा है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कों के पेच वर्क व नवीनीकरण के लिए भी जनप्रतिनिधि लेटरपैड लेकर घूम रहे हैं।

अतिरिक्त कार्यभार के आदेश-
पूर्व में नियुक्त अधिशासी अभियंता के सेवानिवृत्त होने पर बायतु खंंड के अधिशासी अभियंता को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ है। जो शिव से करीब सौ किलोमीटर दूर पड़ता है। ऐसे में यहां प्रतिदिन आना जाना नहीं होता है।

अपनी मर्जी से चलता है काम
“सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं के सभी पद रिक्त होने के कारण समस्या खड़ी हो गई है। कई गांवों में चल रहे निर्माण कार्यों को परखने वाला कोई अधिकारी नहीं है। संबंधित ठेकेदार अपनी मर्जी से कार्य कर रहे हैं।”- प्रहलादराम थोरी ,ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष

जनप्रतिनिधि आए आगे

“उपखंड मुख्यालय के सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता कार्यालय को कठिन प्रयासों से वापस स्थापित किया था। वर्तमान में अभियंताओं के सभी पद रिक्त हैं, जो बेहद गंभीर है। जनप्रतिनिधियों को इसके लिए आगे आकर पद भरवाने का प्रयास करना चाहिए।”- खुमानसिंह सोढा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष

प्रयास करेंगे
“पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कार्यालय के रिक्त पद भरने के लिए संबंधित विभाग के मंत्री को पत्र भेजकर प्रयास किए जाएंगे।”- अमीन खान, विधायक शिव

कार्य में गुणवत्ता के प्रयास करेंगे

“शिव अधिशासी अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। निर्माण कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता रखने के प्रयास किए जाएंगे।”

– सूजानाराम बिश्नोई, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, खंड शिव

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *