जोधपुर.
डांगियावास थाना पुलिस ने सालवा कलां गांव में पिपरलाई नाडी रोड स्थित ढाणी में दबिश् देकर रविवार को कार में सवार एक युवक को गिरफ्तार कर देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए। कागजात के अभाव व संदेह के आधार पर एक अन्य लग्जरी एसयूवी भी जब्त की गई।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर के अनुसार वांछित बदमाशों की तलाश के दौरान सालवा कला गांव में पिपरलाई नाडी रोड स्थित ढाणी में संदिग्ध सामग्री होने की सूचना पर दबिश दी गई। पिपरलाई नाडी निवासी रोड निवासी रामनिवास जाट कार में सवार मिला। उसकी व कार की तलाशी लेने पर एक पिस्तौल व दो जिंदा (7.62) कारतूस जब्त किए गए। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रामनिवास जाट पुत्र भंवरलाल ताण्डी को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक लग्जरी एसयूवी भी मिली। कागजात पेश नहीं करने पर चोरी के संदेह में लग्जरी कार भी जब्त की गई।
Source: Jodhpur