जोधपुर.
राइकाबाग स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड की पार्र्किंग में मोटरसाइकिल रखकर गायब होने वाला कांस्टेबल सातवें दिन सकुलश घर लौट आया। जमीन को लेकर घरेलू मामले में कर्जा अधिक होने से परेशान होकर वह घर से निकला था।
उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि मण्डोर में खोखरिया बेरा की पाल निवासी कांस्टेबल शेरसिंह पुत्र खेम सिंह गहलोत गत सात दिसम्बर की सुबह ड्यूटी पर जाने का कहकर घर से निकला था। जबकि वह ६ से ११ दिसम्बर तक अवकाश पर था। मोटरसाइकिल रोडवेज बस स्टैण्ड की पार्र्किंग में खड़ी कर वह गायब हो गया था। परिजन की तरफ से गुमशुदगी दर्ज कर रोडवेज बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्र और कायलाना झील में उसकी तलाश की गई थी। इस बीच, शनिवार देर रात वह सकुशल घर लौट आया। जिसे देख घरवालों ने राहत की सांस ली।
कांस्टेबल शेरसिंह रविवार को उदयमंदिर थाने पहुंचा और सकुशल व खुद की मर्जी से लापता होने की जानकारी दी। जांच में सामने आया कि जमीन को लेकर घरेलू मामले की वजह से उसने कई लोगों से लाखों रुपए ऋण ले रखे थे। वे लोग रुपए लौटाने के लिए तकाजा करने लगे थे। इससे परेशान होकर वह गायब हो गया था।
Source: Jodhpur