Posted on

जोधपुर. दी इंस्ट्ीटयूट ऑफ चार्टर्ड एकाउटेंट इंडिया (आईसीएआइ) की चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की विशेष परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू हो रही है। आईसीएआइ ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 7 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा में आईसीएआइ की नवम्बर-2020 की परीक्षा में ऑप्ट आउट का विकल्प चुनने वाले छात्र-छात्राएं बैठेंगे।
आईसीएआइ ने एक साल बाद 21 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक सीए फाउण्डेशन, इंटरमीडिएट और अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन किया था। साथ ही कोविड-19 के कारण परीक्षा में नहीं बैठने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑप्ट आउट का विकल्प दिया था। देश भर में करीब 55 प्रतिशत छात्रों ने ऑप्ट आउट विकल्प का इस्तेमाल किया है। जोधपुर में सीए फाऊंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल में हर वर्ष तकरीबन 2000 परीक्षार्थी बैठते हैं जबकि इस बार करीब 900 परीक्षार्थी ही शामिल हुए।

यह है परीक्षा कार्यक्रम
1 सीए फाउण्डेशन परीक्षा
– 21, 23, 25 व 28 जनवरी
2 सीए इंटरमीडिएट
– सीए इंटरमीडिएट ओल्ड स्कीम
ग्रुप-1: 22, 24, 27 व 29 जनवरी
ग्रुप-2: 1, 3 व 5 फरवरी
– सीए इंटरमीडिएट न्यू स्कीम
ग्रुप-1: 22, 24, 27 व 29 जनवरी
ग्रुप-2: 1, 3, 5 व 7 फरवरी

3 सीए फाइनल ईयर
– सीए फाइनल ईयर ओल्ड स्कीम
ग्रुप-1: 21, 23, 25 व 28 जनवरी
ग्रुप-2: 30 जनवरी, 2, 4 व 6 फरवरी
– सीए फाइनल ईयर न्यू स्कीम
ग्रुप-1: 21, 23, 25 व 28 जनवरी
ग्रुप-2: 30 जनवरी, 2, 4 व 6 फरवरी
…………………………..
सीए परीक्षाओं का समय
परीक्षा ————– प्रश्न पत्र ——- परीक्षा समय ——- अवधि
1 फाउण्डेशन ——– प्रश्न 1 व 2 ——- दोपहर 2 से 5 ——- 3 घण्टे
फाउण्डेशन ———-प्रश्न 3 व 4 ——- दोपहर 2 से 4 ——- 2 घण्टे
2 इंटरमीडिएट ——- सभी प्रश्न पत्र ——- दोपहर 2 से 5 ——- 3 घण्टे
3 अंतिम वर्ष ओल्ड स्कीम- सभी प्रश्न पत्र —- दोपहर 2 से 5 ——- 3 घण्टे
4 अंतिम वर्ष न्यू स्कीम– प्रश्न पत्र 1,2,3,4,5,7,8 —–दोपहर 2 से 5—- 3 घण्टे
अंतिम वर्ष न्यू स्कीम– प्रश्न पत्र 6 इलेक्टिव ——- दोपहर 2 से 6 ——- 4 घण्टे

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *