बाड़मेर. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में सर्दी का जोर जारी है। बाड़मेर में सोमवार को सुबह व शाम को बादलों की आवाजाही रही। दिन में धूप निकलने से राहत रहीं। वहीं सोमवार को एक डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 10.6 दर्ज किया गया।
थार में दो दिनों से हवा नहीं चलने से सर्दी में मामूली राहत है। हालांकि सुबह व शाम तो सर्दी अपने तेवर दिखा रही है। दिन में लोगों को धूप सुहानी लग रही है। सुबह व शाम को हल्के बादल छाए रहे। इससे शाम के बाद सर्दी फिर तेज हो गई। दिन में हवा कम चलने से तापमान एक डिग्री और ऊपर चढ़ गया।
22-23 दिसम्बर से फिर होंगे तेवर तेज
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि सर्दी के तेवर 22-23 दिसम्बर से फिर तेज हो सकते हैं। रात का पारा फिर दहाई के नीचे जाने से कड़ाके की ठंड सताएगी। वहीं 25 दिसम्बर के बाद मौसम में बदलाव होगा तथा बादल छाए रह सकते हैं।
अभी से सर्दी के ये तेवर
बाड़मेर में सर्दी के तेवर दिसम्बर में 25 तारीख के बाद बढ़ते रहे हैं। लेकिन इस बार सर्दी सारे रेकार्ड तोड़ रही है। पिछले सालों में देखा जाए तो तापमान 7 डिग्री से नीचे गया है तो दिसम्बर के आखिरी तीन-चार दिन ही थे। लेकिन इस बार तो 18 दिसम्बर को ही पारा रेकार्ड स्तर पर डूब गया। ऐसे में सर्दी के ये तेवर साल के आखिरी दिनों में और बढ़ सकते हैं। साल 2010 में 12 दिसम्बर को तापमान 7 डिग्री से नीचे जाकर 6.4 डिग्री रेकार्ड हुआ था। इसके बाद साल के आखिरी महीने में 24 दिसम्बर से पहले कभी इतना नीचे नहीं गया है।
Source: Barmer News