बाड़मेर. धोरीमन्ना क्षेत्र के मेहलू गांव में स्थित श्रीधर्मपुरी मठ मेहलू में सोमवार देर रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ताले तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्र को चुरा ले गए। साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे जिसको तोड़कर सीसीटीवी सीसीटीवी सिस्टम भी साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार रात में वारदात को अंजाम देने के बाद चोर शौभाला गांव की तरफ निकले। वहां गांव से आगे शौभाला चौराहे पर दानपात्र को खाली फेंक कर फरार हो गए। सूचना के बाद गुड़ामालानी पुलिस व बाछड़ाऊ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क किनारे खाली पड़े दानपात्र को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मौके पर हो गई भीड़
मठ में चोरी की जानकारी मिलने व दानपात्र के सड़क किनारे पड़े होने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
Source: Barmer News