जोधपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने भीखा प्याऊ क्षेत्र में बाबा नाडी के पास स्थित फर्नीचर बनाने वाली एक फैक्ट्री का ताला तोडक़र लेपटॉप चोरी करने के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने बताया कि प्रतापनगर की यूआइटी कॉलोनी निवासी त्रिलोक चितारा की बाबा नाडी के पास मै. चितारा उद्योग नामक फैक्ट्री है, जहां फर्नीचर बनाए जाते हैं। २० दिसम्बर की रात चोरों ने एक लेपटॉप चुरा लिया। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकत कैद हो गई। इस आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई और मंगलवार को भीखा प्याऊ के पास जनता कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ मोंटू पुत्र दीपक वाल्मिकी व विक्रम पुत्र विनोद वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लेपटॉप बरामद किया गया। संदीप के खिलाफ चोरी के दो व लूट का एक मामला सहित चार मामले पहले से दर्ज है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने भीखा प्याऊ क्षेत्र में बाबा नाडी के पास स्थित फर्नीचर बनाने वाली एक फैक्ट्री का ताला तोडक़र लेपटॉप चोरी करने के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Source: Jodhpur