जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र २०२०-२१ के लिए अंतिम बार प्रवेश का मौका देने की घोषणा के बाद मंगलवार को विवि के विभिन्न संकायों में कई छात्र-छात्राएं नजर आए। कमला नेहरु महिला महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कुछ छात्राएं पहुंची। कुछ विभागों में तो मंगलवार को ही नो सीट की स्थिति हो गई। प्रवेश की अंतिम तिथि ३० दिसम्बर है। उसके बाद विवि इस सत्र में प्रवेश नहीं देगा।
विवि ने बीए, बीएससी, बीएससी गृह विज्ञान, बीकॉम, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बी फार्मा, बीसीए और बीबीए में सामान्य अथवा स्ववित्तपोषित आधार पर प्रवेश सूची जारी होने के बाद रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के लिए प्रवेश का एक और विकल्प दिया है। ऐसे विद्यार्थियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सत्यापन के लिए संबंधित विभाग/कार्यालय में दस्तावेज एवं आवेदन पत्र की प्रति जमा करा प्रवेश शुल्क जमा कराने की अनुमति प्रदान की गई है।
Source: Jodhpur