जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में बीएड अन्तिम वर्ष की कोविड़-19 के कारण शेष रही परीक्षाएं 5 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा की समय सारणी मंगलवार को विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई। परीक्षा के प्रवेश पत्र 31 दिसम्बर की शाम तक ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि एलएलबी प्रथम वर्ष, एलएलबी द्वितीय वर्ष, बीए/ बीबीए एलएलबी एवं डिप्लोमा और विश्वविद्यालय की शेष रही अन्य अन्तिम वर्ष की सभी परीक्षाएं 15 जनवरी से प्रस्तावित है। इन सभी कक्षाओं की समय सारणी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर तथा जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में बीएड अन्तिम वर्ष की कोविड़-19 के कारण शेष रही परीक्षाएं 5 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा की समय सारणी मंगलवार को विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई। परीक्षा के प्रवेश पत्र 31 दिसम्बर की शाम तक ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
Source: Jodhpur