बाड़मेर. जोधपुर-बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात पचपदरा से बाड़मेर की ओर रास्ते पर खड़े ट्रेलर के पीछे डंपर के टकराने से चालक घायल हो गया। जबरदस्त भिड़ंत में डंपर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।उसमें फंसने से चालक गंभीर घायल हो गया। एक घंटे से अधिक के प्रयास के बाद पुलिस ने चालक को बाहर निकाल चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
जानकारी अनुसार बुधवार रात पचपदरा सर्कल से करीब एक किलोमीटर दूर बाड़मेर मार्ग पर खड़े ट्रेलर के पीछे डंपर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए इसे टक्कर मार दी। आवाज सुन मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह से पिचके केबिन से इसे निकाल नहीं पाए। घटना की जानकारी पर पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा व जवान मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से करीब एक घंटे के प्रयास के बाद घायल चालक को बाहर निकाला। उपचार के लिए उसे चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान करीब ढाई से तीन किलोमीटर दूरी में लगे जाम से फंसे लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी।
Source: Barmer News