जोधपुर. सर्दी के साथ पुलिस की रात्रिकालीन गश्त भी ढीली होने लगी है। चोरों ने बीजेएस कॉलोनी के मोहन नगर बी में रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक के सूने मकान के ताले तोड़ चोरों ने लाखों के आभूषण व हजारों रुपए चुरा लिए। उधर, प्रतापनगर एच सेक्टर स्थित मकान के ताले तोड़ चोरों ने हाथ साफ किए।
मोहन नगर बी निवासी सत्तार खां सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक हैं। उनके पुत्र फिरोज व अनवर कमिश्नरेट में कांस्टेबल हैं। नानी का निधन होने के कारण गत १४ दिसम्बर को सभी सदस्य गांव गए थे। घरवाले बुधवार को लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। चोरों ने अलमारियों के ताले व लॉकर तोडक़र दस तोला सोने के आभूषण, आठ सौ ग्राम चांदी, पच्चीस हजार रुपए और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
चोरी की दूसरी वारदात प्रतापनगर थानान्तर्गत प्रतापनगर सेक्टर एच स्थित मकान में हुई। गुरु प्रसाद रावत परिवार में शादी होने से गत ३ दिसम्बर को उत्तर प्रदेश में कानपुर गए थे, जहां से वे बुधवार को घर लौटे तो चोरी का पता लगा।
Source: Jodhpur