जोधपुर. जिले की मतोड़ा थाना पुलिस ने डरा-धमकाकर भारतमाता रोड प्रोजेक्ट के मैनेजर से पचास लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने बताया कि प्रकरण में बीकानेर जिले के नोखा थानान्तर्गत मुकाम निवासी अशोक (२५) पुत्र भजनलाल बिश्नोई और मतोड़ा थानान्तर्गत बरसिंगों का बास निवासी शेराराम पुत्र केसूराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
प्रोजेक्ट के वाहनों से बैटरियां चोरी के तीन आरोपी पकड़े
मतोड़ा थाना पुलिस ने लाखेटा गांव स्थित भारतमाला प्रोजेक्ट में लगे वाहनों की बैटरियां व डीजल चोरी करने के मामले में बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार व दो बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। गत २० दिसम्बर की रात प्रोजेक्ट के वाहनों से बैटरियां व डीजल चोरी हो गया था। प्रोजेक्टर के बलविन्दसिंह की तरफ से चोरी का मामला दर्ज किया गया था। तलाश के बाद लोहावट थानान्तर्गत बरथल भाखरी निवासी महीराम पुत्र भजनाराम बिश्नोई को गिरफ्तार व दो बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया।
Source: Jodhpur