बाड़मेर. शिक्षकों को सतत् अध्ययनरत रहते हुए अपने ज्ञान में अभिवृद्वि करनी आवश्यक है। राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संकाय सदस्यों को उनके विषयों में अद्यतन ज्ञान संवद्र्धन, शोध अभिवृति प्रोत्साहन, कक्षा शिक्षण कौशल विकास एवं नवाचार परक शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने ज्ञान गंगा कार्यक्रम आरम्भ किया है। राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य प्रो.मनोहर लाल गर्ग ने बताया कि ज्ञान गंगा के तहत बीकानेर व सीकर के कॉलेजों में शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण के लाभार्थी शिक्षकों के फीडबैक एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधारने में इसकी उपयोगिता को देखते हुए वृहद स्तर पर क्रियान्वित करवाने के लिए 11 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक 5 चरणों में 23 राजकीय महाविद्यालयों को ज्ञान-गंगा प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का दायित्व सौंपा है। महाविद्यालयों द्वारा कुल 46 प्रशिक्षण आयोजित करवाए जाएंगे।
पीजी में प्रवेश की तिथि बढ़ाई, 5 जनवरी तक आवेदन
राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर में पीजी पूर्वाद्र्ध में रसायन विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान तथा एम कॉम लेखाशास्त्र में ऑनलाइन प्रवेश की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 5 जनवरी कर दी गई है। अन्तरिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 09 जनवरी तथा राजकीय महाविद्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अन्तिम तिथि 14 जनवरी निर्धारित की है।
Source: Barmer News