जोधपुर.
बोरानाडा थाना पुलिस ने बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित टिम्बर फैक्ट्री में आपसी झगड़े में लकड़ी के फांटे से एक श्रमिक की हत्या के बाद फरार होने वाले श्रमिक को बासनी से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में था।
थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई ने बताया कि मूलत: पश्चिम बंगाल हाल बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र निवासी अजय पुत्र गोपाल की हत्या के मामले में साथी श्रमिक गणेश प्रसाद शर्मा मौके से फरार हो गया था। उसके बासनी में पश्चिम बंगाल के श्रमिकों के बीच छुपे होने की सूचना पर दबिश दी गई, जहां तलाश के बाद पुलिस ने मूलत: पश्चिम बंगाल हाल बोरानाडा निवासी गणेश प्रसाद शर्मा पुत्र के शर्मा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली भागने के लिए कराया ट्रेन में रिजर्वेशन
पुलिस का कहना है कि आरोपी गणेश प्रसाद शर्मा व मृतक अजय के बीच २२ दिसम्बर की रात झगड़ा हो गया था। इस दौरान लकड़ी के फांटे से वार करने से अजय घायल हो गया था। वह दूसरे दिन सुबह मृत मिला था। तब गणेश मौके से भाग गया था। वह दिल्ली भागने की फिराक में था। उसने शनिवार शाम ट्रेन में रिजर्वेशन भी करवाया था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया।
Source: Jodhpur