Posted on

जोधपुर. एलिवेटेड रोड स्वीकृत होने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का सांसद सेवा केंद्र में स्वागत किया गया। शेखावत का स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और कई संगठनों से जुड़े लोगों के पहुंचने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी नजर आयी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत के शुक्रवार को जोधपुर पहुंचने पर जगह-जगह चौराहों को सजाया गया। वहीं एलिवेटेड रोड स्वीकृत करवाने में अहम भूमिका निभाने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाते हुए विभिन्न जगहों पर उनका स्वागत भी किया। सांसद सेवा केन्द्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पचास किलो की माला पहनाकर शेखावत का स्वागत किया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी नजर आयी।

महापौर-पार्षदों ने जताया आभार
जोधपुर शहर को एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने पर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने केन्द्र सरकार का आभार जताया। पार्षद प्रदीप बेनीवाल, इंद्रा राजपुरोहित, रामस्वरूप प्रजापत, भंवर कंवर, मोहित ओझा, अमरलाल वर्गी, मंजू कंडारा, जगदीश नायक, मनीषा गौड़, रेवतसिंह सहित अन्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद व जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत का आभार जताया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *