Posted on

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंधन अध्ययन विभाग के छात्र सेवा बोर्ड की ओर से आयोजित 10 दिवसीय सांस्कृतिक और सह-सांस्कृतिक गतिविधियों का समापन शनिवार को हुआ।
संयोजक डॉ सपना पटावरी ने बताया कि पिछले 10 दिन से विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सफल आयोजन किया। प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के तहत रंगमंच, अभिनय, एकल अभिनय, हिंदी एवं अंग्रेजी समूह चर्चा, अंग्रेजी एवं हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, लोक गायन एवं लोकगीत प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई।
छात्र सेवा मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र मिश्र ने प्रतिभागियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशक प्रो संगीता लुंकड़ ने सबको बधाई दी। कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चुना गया। फोटोग्राफी में प्रथम स्थान पर भाग्यश्री, द्वितीय पर मुकेश, तीसरे स्थान पर 4 प्रतिभागी हिमानी, प्रतिभा, विजेंद्र एवं सुनील रहे। डॉ उम्मेद तातेड़, डॉ नीलम कल्ला एवं डॉ आशीष माथुर निर्णायक थे । सांस्कृतिक सह समन्वय डॉ क्षितिज महर्षि ने कार्यक्रम की सराहना की। पीएचडी स्कॉलर अदिति ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पीएचडी स्कॉलर शिल्पा परिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *