बाड़मेर
बाड़मेर-जालोर सीमा पर गांधव से बाकासर जाने वाले सड़क मार्ग पर जिला रसद विभाग के डीएसओ की टीम ने गुरुवार को वीरावा सरहद में पीछा कर बायो डीजल से भरा एक टैंकर पकड़ कर चितलवाना पुलिस के हवाले किया। कार्यवाही की भनक लगने से पहले आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
जिला रसद विभाग बाड़मेर के अनुसार डीएसओ को मुखबिरी से सूचना मिली कि रामजी का गोल हाइवे पर बिना बिल के डीजल से भरे टैंकर खड़ा है। पुख्ता जानकारी मिलने पर डीएसओ मय टीम मौके पर पहुंचे। टीम की भनक लगने पर चालक टेंकर को भगाता हुआ बाड़मेर से लगती सीमा में गांधव-बाकासर सडक़ पर वीरावा सरहद में पहुंचा। जहां टेंकर छोड़कर फरार हो गया। डीएसओ की सूचना पर जालोर जिले के चितलवाना एसडीएम दूदाराम हुड्डा व रसद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और डीजल के सैंपल लेकर जांच शुरु की। गौरतलब है कि हाइवे व गांवों में गुजरात से सस्ता व बायोडीजल के नाम पर ईंधन गाड़ी में भरकर तस्कारों की ओर से यह काला कारोबार लंबे समय से चलाया जा रहा है। एक दिन पहले जिला रसद विभाग ने कार्यवाही करते हुए रामजी का गोल में 2 हजार लीटर कथित बायो डीजल बरामद किया था।
टैक्स की भी हो रही चोरी
गुजरात राज्य में डीजल के भाव कम होने के कारण राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में अवैध कारोबारियों की ओर से गुजरात से डीजल वाहनों में भरकर राजस्थान के हाइवे पर बेचा जा रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार को मिलने वाले टैक्स की भी खुलकर चोरी की जा रही है। इसके बावजूद प्रशासन लंबे समय तक इस मामले को लेकर चुप्पी साधे रहा। अब मामला उजागर होने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
– जालोर पुलिस को सुपुर्द किया
बाड़मेर जिले के गांधव में कथित बायो डीजल से भरे टेंकर की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। हमारे पहुंचने से पहले ही टेंकर चालक भाग गया। टेंकर लेकर जालोर जिले की सीमा में पहुंच गया। हमने पीछा कर उसको चितलवाना पुलिस की मदद से पकड़ लिया। उसके बाद जालोर डीएसओ व एसडीएम को सूचना देकर कार्यवाही को अंजाम दिया। – अश्विनी गुर्जर, जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर
Source: Barmer News