जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने तीन दिन पहले रिक्त रही सीटों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अंतिम प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन छात्र-छात्राओं को पसंदीदा विषय नहीं मिल रहे हैं। कमला नेहरु कॉलेज में १० हजार रुपए फीस जमा कराने के बाद पहुंची कई छात्राओं को उर्दू, संगीत जैसे विषय ऑफर होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। विवि प्रशासन फीस लौटाएगा नहीं और छात्राएं अन्य विषय के साथ स्नातक पढऩा नहीं चाहती। केएन कॉलेज में मंगलवार सुबह आवेदन पत्र की हॉर्डकॉपी लेकर पहुंची छात्राओं को विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही विषय ऑनलाइन प्रकाशित किए गए। छात्राओं को खाली सीटों पर जल्द फीस जमा कराने के निर्देश दिए गए। कॉलेज प्रशासन ने दोपहर में रिक्त रही सीटों के विषयों की सूची चस्पा की तब तक छात्राएं घर जा चुकी थी। अगले दिन भारी-भरकम फीस जमा करवाकर विषय लेने पहुंची तो उनके पैरों से जमीन सरक गई। इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, लोक प्रशासन जैसा एक विषय भी सूची में शामिल नहीं था।
रसूखदारों को दिए मनपसंद विषय
वैसे तो मुख्य विषय में सीटें खाली नहीं है। सूत्रों के अनुसार फिर भी रसूखदार छात्राओं और छात्र नेताओं की एप्रोच से पहुंची कुछ छात्राओं को इतिहास, राजनीति विज्ञान जैसे विषय आवंटित किए गए हैं। विवि के अन्य संकायों में भी कुछ एेसा ही है।
केएन कॉलेज में इन विषयों में खाली है सीटें
– समाज शास्त्र
– गृह विज्ञान
– राजस्थानी
– ललित कला
– संगीत
– शारीरिक शिक्षा
– गणित
– उर्दू
‘जो विषय उपलब्ध हैं हमने उसकी सूची चस्पा कर दी थी। इसके बाद ही छात्राओं को फीस जमा कराने को कहा गया। हमनें छात्राओं से पसंदीदा विषय की एप्लीकेशन भी लिखवाई है। जैसे ही कोई सीट खाली होगी उन्हें दे आवंटित कर दी जाएगी।’
प्रो संगीता लुंकड़, निदेशक, कमला नेहरु महिला महाविद्यालय
Source: Jodhpur