बाड़मेर. साल 2020 में मार्च महीने के बाद शुरू हुआ कोविड-19 महामारी ने बाड़मेर जिले में हजारों की संख्या में लोगों को चपेट में लिया और इससे मौते भी हुई। वहीं अन्य मौसमी बीमारियां सिमट गई। मलेरिया के मरीज पूरे साल में ही बहुत कम मिले और डेंगू और स्वाइन फ्लू के मामले भी बहुत कम सामने आए।
बाड़मेर जिले में मलेरिया के रोगियों की संख्या साल में सबसे अधिक होती है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरों में भी मलेरिया पीवी और पीएफ के रोगी सामने आते हैं। लेकिन इस बार मरीजों की संख्या काफी कम रही। पूरे साल में 208 मलेरिया रोगी ही मिले। महामारी के कारण कोरोना मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को अन्य बीमारियों के मरीजों के नहीं होने से काफी राहत रही।
कोरोना में बेअसर हो गया डेंगू का डंक
हर साल डेंगू के मरीजों की संख्या सैकड़ों में मिलती है। इससे मौतें भी होती रहती है। बाड़मेर में प्लेट की सुविधा नहीं होने के कारण अधिकांश डेंगू पीडि़तों को रैफर किया जााता है। लेकिन कोरोना महामारी में पूरे साल में केवल 42 पीडि़त ही समाने आए।
स्वाइन फ्लू तो गायब ही हो गया
पूरे साल में केवल 4 स्वाइन फ्लू रोगी मिले। जबकि पिछले साल 1000 से अधिक रोगी मिले थे और कइयों की मौतें भी हुई थी। बाड़मेर जिला संभाग में जोधपुर के बाद सबसे अधिक स्वाइन फ्लू से प्रभावित रहा था। यहां मरीजों को बढ़ते देखकर जांच के लिए सुविधा भी स्थानीय स्तर पर शुरू की गई थी। लेकिन साल 2020 में केवल 4 मरीज ही मिले।
अस्पताल की ओपीडी में वायरल के मरीज सर्वाधिक
बाड़मेर जिला अस्पताल की ओपीडी में सबसे अधिक मरीज वायरल फीवर के आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में आ रहे बार-बार परिवर्तन के कारण मरीज वायरल के शिकार हो रहे हैं। ओपीडी भी औसतन 1600-1800 के बीच आ रही है।
कोरोना की ओपीडी: यहां संदिग्ध मरीजों की कतार
अस्पताल प्रबंधन ने महामारी बढऩे के कारण कोविड-19 की ओपीडी को ही अलग कर दिया गया। राजकीय छात्रावास में संचालित ओपीडी में सैकड़ों की संख्या में संदिग्ध मरीज जांच को पहुंच रहे हैं। वहीं पूरे जिले से अभी भी प्रतिदिन 400-500 नमूनों की कोरोना जांच हो रही है।
जिले में अब तक 96193 की जांच
बाड़मेर जिले में 25 दिसम्बर तक 96193 कोरोना के नमूनों की जांच हो चुकी है। इनमें से 5359 संक्रमित मिले हैं। वहीं 91394 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
क्या कहते हैं अधिकारी
बाड़मेर जिले में 24 दिसम्बर तक मलेरिया के 208 रोगी मिले हैं। इनमें से एक मामला पीएफ और 207 मलेरिया पीवी के रोगी मिले।
डॉ. पीसी दीपन, डिप्टी सीएमएचओ बाड़मेर
बाड़मेर: कौनसी बीमारी के कितने मरीज
कोरोना 5359
मलेरिया 208
डेंगू 42
स्वाइन फ्लू 04
(स्रोत चिकित्सा विभाग 25 दिसम्बर 2020 तक)
Source: Barmer News