बाड़मेर. दिसम्बर में कड़ाके की सर्दी के बाद पिछले कुछ दिनों सर्दी से काफी राहत मिली है। दिन का तापमान 29 डिग्री के ऊपर जा चुका है। वहीं शुक्रवार को रात का पारा भी 12.8 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी से सर्दी के तेवर ढीले पड़ गए हैं। लेकिन एक-दो दिन में मौसम के तेवर फिर से तेज होंगे।
बाड़मेर में सुबह हल्की हवा का दौर चला। लेकिन तेज धूप निकलने से सर्दी का असर काफी रहा। आसमान साफ रहने से धूप भी अच्छी निकली। लगातार दो दिन से पारा चढऩे से लोगों को कड़ाके की सर्दी का असर खत्म हो गया है। सुबह शाम जरूर सर्दी का अहसास हो रहा है।
मौसम विभाग की चेतावनी
प्रदेश के कई जिलों में 30 दिसम्बर को कड़ाके की सर्दी और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। इसके पहले ही 3-4 दिनों में सर्दी का तेज असर शुरू होने की संभावना जताई गई है। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के लिए कोई चेतावनी नहीं है। यहां पर प्रदेश में सर्दी का असर बढऩे से मौसम ठंडा रहेगा।
Source: Barmer News