Posted on

जोधपुर. देश के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी। क्लैट कंसोर्टियम ने क्लैट:2021 की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 4000 रुपए है। एससी/एसटी और बीपीएल श्रेणी के अभ्यर्थी को 3500 रुपए में फॉर्म लेना पड़ेगा। यह देश की सबसे महंगी प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए देश के 22 एनएलयू की करीब 2300 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। क्लैट 9 मई को अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। एनएलयू दिल्ली स्वयं की प्रवेश परीक्षा आइलैट करवाता है।

परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी

वर्ष 2019 और 2020 की तरह वर्ष 2021 में भी एनएलयू कंसोर्टियम ने क्लैट परीक्षा पेपर-पेंसिल से करवाने का निर्णय किया है। क्लैट परीक्षा 2008 से 2014 तक ऑफलाइन मोड पर होती आई थी लेकिन 2015 से एनएलयू कंसोर्टियम ने ऑनलाइन करवाना शुरू कर दिया। वर्ष 2015 से 2018 तक क्लैट परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई, लेकिन हर बार परीक्षा के दौरान सर्वर डाउन रहने, कम्प्यूटर स्क्रीन ब्लैक हो जाने, सर्वर के अटकने से परीक्षार्थियों को परेशानी हो रही थी। ग्रामीण परिवेश के छात्रों के लिए तो यह परेशानी का सबब बन गया। परीक्षार्थियों द्वारा बार बार शिकायत करने पर वापस पेपर-पेन से परीक्षा करवाने का निर्णय किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *