जोधपुर. रातानाडा थानान्तर्गत पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास भगवती कॉलोनी में सूने मकान के ताले तोडक़र चोर बीस तोला सोना व चालीस किलो चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।
पुलिस के अनुसार मूलत: बाप हाल भगवती कॉलोनी निवासी मनोहरलाल पुत्र लिखमीचंद पालीवाल गत २१ दिसम्बर को परिवार सहित पैतृक गांव बाप गया था। सार-संभाल और पौधों को पानी पिलाने के लिए भतीजा सुनील घर आया तो मुख्य दरवाजे का ताला खुला था। अंदर दरवाजों के कूंदे व ताले टूटे हुए थे। भतीजे की सूचना पर मनोहरलाल तुरंत घर लौटे। पूरा मकान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने अंदर अलमारियों के ताले तोडक़र बीस तोला सोना और चालीस किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। साथ ही सत्तर हजार रुपए व दो घडि़यां भी चोर चुरा ले गए। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू की।
मंदिर में चोरी
जोधपुर. भवाद गांव स्थित बिश्नोई समाज के जम्भेश्वर भगवान के मंदिर के ताले तोड़ चोरों ने रविवार रात कीमती सामान चुरा लिया। आस-पास के लोग सोमवार सुबह मंदिर पहुंचे तो वारदात का पता लगा। समाज के लोग भी वहां जमा हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोर की तलाश शुरू की।
Source: Jodhpur