जोधपुर. उदयमंदिर थानान्तर्गत पुराने हाईकोर्ट के पास दो युवकों ने रुपए न देने पर एक युवक को चाकू मार दिया व सात सौ रुपए लूट लिए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि उदयमंदिर धान मण्डी निवासी वसीम खान पुत्र फारूख बैग रविवार देर शाम अपने दोस्त सोनू खान के साथ हाईकोर्ट रोड से निकल रहा था। होटल घूमर के पास पहुंचने पर पुराने परिचित आफताब व वसीम ने उसे रोका और रुपए मांगे। इससे इनकार करने पर आफताब ने चाकू निकाला और वसीम को चाकू मार दिया। साथ ही चाकू से डरा-धमकाकर सात सौ रुपए भी लूट लिए। चाकू से हमले में वसीम घायल हो गया। साथी सोनू ने पुलिस व परिजन को सूचना दी। साथ ही घायल को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। वसीम की शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमला व लूट का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। देर रात मदेरणा कॉलोनी में नई मस्जिद के पास निवासी आफताब उर्फ सोहिल पुत्र साबिर को गिरफ्तार किया गया। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करने पर रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। उससे चाकू भी बरामद किया गया।
Source: Jodhpur