बालोतरा. शहर के भीतरी भाग स्थित नरसिंग मंदिर के पास रविवार देर रात एक मकान के ऊपरी भाग में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने स्वयं के स्तर पर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया तोसाथ ही दमकल को जानकारी दी।
दमकल पहुंची, लेकिन गलियां संकरी होने से घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर-टंकी की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अधिकारी पहुंचे मौके पर, फूली सांसे- दीपावली की रात मकान के ऊपरी भाग में आग लगने की सूचना पर पुलिस थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, उपखंड अधिकारी रोहित कुमार मौके पर पहुंचे। इन्होंने यहां पर संकरी गलियां देखी तो इनके हाथ-पांव फूल गए।
गलियां इतनी संकरी थी कि दमकल तो क्या तिपहिया वाहन बमुश्किल निकले। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद व अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आग पर काबू पाने में मदद की।
ज्ञात रहे कि वर्ष2014 में दीपावली की रात बालोतरा शहर में स्थित एक फटाखा दुकान में आग लगने से सात लोग जिंदा लग जल गए थे।
बड़ा हादसा टला, लोगों ने ली राहत की सांस- शहर के भीतरी भाग में गलियां तंग व संकरी होने के चलते यहां पर तिपहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से पहुंच पाते है। जिस मकान में आग लगी थी, उसने ज्यादा विकराल रुप धारण नहीं किया अन्यथा पूरे इलाके में फैल सकती थी।
वहां पर दमकल का पहुंचना भी मुश्किल था। ऐसे में गनीमत रही कि आग पानी व अग्निशमन यंत्रों से नियंत्रित हो गई। शहर के रूगजी की पोल इलाके में रविवार रात करीब 10.15 बजे चंदनमल पुत्र राणमल जैन के मकान की ऊपरी मंजिल पर रखे रद्दी सामान व कबाड़ में संभवतया: पटाखे की चिंगारी से आग लग गई।
आग की लपटें देख मोहल्ले में अफरा-तफरा मच गई। लोगों ने पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किए, लेकिन असफल रहे। इसके बाद सूचना पर नगर परिषद से दमकल पहुंची, लेकिन गलियां संकरी होने तथा गलियों में वाहन खड़े होने से दमकल मौके पर नहीं पहुंच सकी।
इसके बाद दमकलकर्मियों व लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए ट्रैक्टर-टंकियों से पानी डाल आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। दमकल कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से स्प्रे कर करीब 2 घंटे बाद आग को काबू किया।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News