बालोतरा. पचपदरा पुलिस ने रविवार शाम को पाटियाल गांव की सरहद में लूटी गई जीप को मात्र चार घंटे में बरामद कर लिया। आरोपी जीप को सुनसान इलाके में छोड़ फरार हो गए।
थानाधिकारी सुखाराम बिश्नोई ने बताया कि रिछोली निवासी जब्बारखां 27 अक्टूबर को बालोतरा टैक्सी स्टैंड से लापूंदड़ा गांव सवारियों को छोडऩे के लिए जीप लेकर गया था।
लापूंदड़ा गांव से सवारियों को छोड़ कर वापसी के दौरान पाटियाल गांव की सरहद में हनुमान मंदिर के पास एक जीप पीछे से आई तथा उसका रास्ता रोक कर उसे रुकवाया। उस जीप में सवार युवकों ने उसको धमकाया तथा उसके धक्का-मुक्की। इसके बाद युवक जीप लूट कर ले गए।
इस पर उसने लूट की जानकारी पचपदरा पुलिस व गाड़ी मालिक को दी। इसके बाद थानाधिकारी सुखाराम बिश्नोई ने मौके पर पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली तथा आसपड़ोस के पुलिस थानों में नाकाबंदी करवाई।
जीप लूटने वाले युवकों को पुलिस नाकांबदी की भनक लगने पर वे उसे पाटियाल गांव की सरहद में हरचंद टांका के पास लावारिस स्थिति में छोड़ कर फरार हो गए।
इसके बाद पुलिस ने जीप बरामद कर ली। जीप चालक जब्बारखां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News