जोधपुर. कोरोना के साल के पहले दिन शुक्रवार को 85 नए रोगी सामने आए और एम्स जोधपुर में एक मौत हो गई। वहीं साल 2020 और 2021 मिलाकर जोधपुर में अब कोरोना 60 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है, अब तक 60030 मरीज संक्रमित सामने आ चुके हैं। 901 रोगियों की जान जा चुकी हैं। वहीं शुक्रवार को 64 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया। एम्स जोधपुर में बिलाड़ा निवासी लिखमाराम (70 ) की मौत हो गई। जोन अनुसार रिपोर्ट में प्रतापनगर-5, शहर परकोटा- 7, उदयमंदिर-6, महामंदिर-8, मसूरिया-9, शास्त्रीनगर-7, मधुबन-8, रेजिडेंसी-9, बीजेएस- 7 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-5, सालावास ( लूणी)-4, बिलाड़ा-2, भोपालगढ़-1, ओसियां-2, बावड़ी-1, फलोदी-2, बाप-0, शेरगढ़-1 और बालेसर-1 संक्रमित बताए गए हैं। कोरोना के घटते क्रम के कारण प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। वहीं जोधपुर अब वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। वहीं शनिवार को शहर में वैक्सीन का ड्राइ ट्राइल होगा। उसके बाद जल्द जोधपुर में वैक्सीन लाई जाएगी। जोधपुर वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से कर रहा है।
Source: Jodhpur