बाड़मेर.
बाड़मेर जिले में नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने के बाद गर्भपात करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया। बाड़मेर पुलिस की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पीडि़ता के बयान लिए गए है। बयानों के आधार पर पोक्सो की धाराओं में मामला महिला थाने में अज्ञात दर्ज हुआ।
जानकारी अनुसार नाबालिग बालिका की तबियत खराब होने पर उसे परिजन जोधपुर के उम्मेद अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों की जांच में गर्भपात होना सामने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने बाड़मेर पुलिस को सूचित किया। मामले की सूचना मिलने पर बाड़मेर महिला सेल डिप्टी सीमा चौपड़ा मय जाब्ता उम्मेद अस्पताल पहुंची। जहां पीडि़ता के बयान दर्ज किए है। साथ ही पुलिस पूरे प्रकरण को गंभीरता देखते हुए जांच में जुटी है। हालांकि कब हुआ है आरोपी कौन है। इसकी जानकारी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि पीडि़ता की आधार कार्ड के अनुसार उम्र महज ग्यारह वर्ष है। जबकि चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि करीब 15 साल उम्र है। हालांकि पुलिस का कहना है कि स्कूल का रिकॉर्ड मांगा है। उसके बाद ही उम्र की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। साथ ही पुलिस ने पोक्सों की धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
– पोक्सो के तहत मामला दर्ज
अस्पताल से पुलिस को मामले की जानकारी मिली है कि परिजन बालिका को तबियत खराब होने पर उसे जोधपुर ले गए थे। जहां गर्भपात होने की बात सामने आई। पुलिस टीम अस्पताल भेजी है। बयान लिए गए है। पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है। – आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर
—
Source: Barmer News