Posted on

जोधपुर. सरकारी महकमों में भ्रष्ट अफसरों व कार्मिकों पर अंकुश लगे और आमजन अधिक से अधिक शिकायत करने के प्रेरित हो सकें, इसके लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शहर में सरकारी कार्यालयों के आस-पास होर्डिंग व बैनर लगाए हैं। ब्यूरो ने होर्डिंग के मार्फत अपील कर रहा है, ‘आप रोक सकते हैं रिश्वतखोरी।’ यह स्लोगन लगे पोस्टर व होर्डिंग सरकारी कार्यालयों में लगाकर भ्रष्टाचार रोकने की कवायद शुरू की गई है।

ब्यूरो की विशेष विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गसिंह का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आमजन में अधिक से अधिक जागरूकता लाने के लिए बैनर, होर्डिंग व पोस्टर लगाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नम्बर १०६४ पर या एसीबी के कार्यालय में आकर भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत कर सकता है।

इन जगहों व कार्यालयों में बैनर लगाए
एसीबी की ओर से सरकारी कार्यालयों के आस-पास आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने का आग्रह किया जा रहा है। नगर निगम, पुलिस चौकी मण्डोर, रसाला रोड, डीपीएस चौराहा, झालामण्ड चौराहा, आखलिया चौराहा, आरटीओ ऑफिस होर्डिंग व बैनर लगाए गए हैं।

टोल फ्री नम्बर 1064 पर शिकायत से 4 कार्रवाइयां
एसीबी ने भ्रष्ट अफसर व कार्मिकों की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 1064 व व्हॉट्सएेप नम्बर 9413502834 जारी कर रखा है। टोल फ्री नम्बर पर शिकायत से गत वर्ष जोधपुर में रिश्वत लेते चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *