Posted on

बाड़मेर.
अपराध के लिहाज से शांत समझे जाने वाले बाड़मेर जिले में वर्ष-2020 में 48 हत्या के मामले दर्ज हुए। जबकि 18 मामले पुलिस जांच में झूठे पाए गए। इसके अलावा बलात्कार के मामलों में वृद्धि हुई है। यहां वर्ष 2020 में 227 मामले दर्ज हुए, जबकि वर्ष-2019 में यह आंकड़ा 183 था। साथ ही चोरी के प्रकरणों में वृद्धि हुई। हालांकि संसाधनों से जूझ रही बाड़मेर पुलिस ने अपनी साइबर सेल की मदद से अपराधियों को पकड़ लिया। पूरे वर्ष अपराध के 5 हजार 935 प्रकरण दर्ज हुए।

बाड़मेर जिले में वर्ष-2020 में 1 हजार 217 महिला अत्याचार के मामले दर्ज हुए। जबकि 2019 में 1 हजार 178 मामले दर्ज हुए थे। पुलिस के रिकॉर्ड में महिला अत्याचार के 45 प्रतिशत मामले झूठे पाए गए है। इसी तरह वर्ष-2020 में 227 महिलाओं के साथ बलात्कार करने के प्रकरण सामने आए। पुलिस जांच में 93 प्रकरण झूठे पाए गए है।

अपराध के दर्ज मामले एक नजर
अपराध – 2019 – 2020
हत्या – 40 – 48
डकैती – 02 – 01
लूट – 24 – 31
अपहरण – 113 – 104
बलात्कार – 183 – 227
नकबजनी – 207 – 214
चोरी – 530 – 650
योग – 5816 – 5935

विभिन्न एक्ट में दर्ज मामले
एक्ट – दर्ज – गिरफ्तारी – जब्त वाहन
एनडीपीएस – 56 – 68 – 18
आबकारी – 278 – 287 – 13
आम्र्स – 36 – 38 – 03
जुआ – 35 – 59 – 00
एक्सप्लोजिव – 06 – 06 – 01
धुम्रपान – 63 – 63 – 00

सड़क दुर्घटना में आई कमी
लॉकडाउन के चलते वर्ष-2020 में सड़क दुर्घटना के मामलोंं में कमी आई है। यहां 516 प्रकरण दर्ज हुए। जबकि 2019 में 538 मामले दर्ज हुए थे। इस साल सड़क दुर्घटना से 315 जनों की मौत हुई। जबकि गत साल 346 जनों की मौत हो हुई थी।

एक नजर बाड़मेर पुलिस उपलब्धि
– 5 हजार का इनामी फरार आरोपी नारणाराम एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार
– 7 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर श्रीराम उर्फ संजय गिरफ्तार
– 6 लाख 55 हजार के जाली नोट व 2 किलो 740 ग्राम हेरोइन जब्त करने में सफलता
– बालोतरा क्षेत्र में अवैध केमिकल कारोबार का खुलासा
– 21 लाख रुपए की ठगी प्रकरण में आरोपी निजामुदीन अब्दुल हुसैन गिरफ्तार

– अपराध में कमी आई, पुलिस सतर्क रही
वर्ष-2020 में पिछले वर्ष के तुलना में अपराध में कमी आई। साथ ही कोरोनाकाल होने के बावजूद पुलिस वर्ष भर आमजन की सुरक्षा व कानून व्यवस्था संभालने के लिए तत्पर रही। इसके अलावा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाए। साथ ही अपराधिक मामलों का खुलासा कर आमजन को राहत प्रदान की। – आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *