Posted on

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में अब एक और आइपीएस अधिकारी लगाया गया है। मोनिका सेन नवसृजित पुलिस उपायुक्त (अपराध) पद पर लगाया गया है। वहीं, आइपीएस अधिकारी अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व राशि डोगरा डूडी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर का जिम्मा संभालेंगे।

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के तहत पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) का कार्यभार संभाल चुकी मोनिका सेन को एक बार फिर जोधपुर लगाया गया है। इस बार वे डीसीपी अपराध होंगी। इस नवसृजित पद से अपराध नियंत्रण, पुरानी पत्रावलियों के निस्तारण में मदद मिल सकेंगी।

एक अन्य आदेश के तहत एएसपी हरफूलसिंह को एडीसीपी (पश्चिम) जोधपुर, ओमप्रकाश गौतम को कमाण्डेंट आरपीटीसी जोधपु, केवलराम राय को एडीसीपी लीव रिजर्व, हजारीराम चौहान को एएसपी (अपराध व सतर्कता) रेंज जोधपुर, रामसिंह को एएसपी (एचसीएमयू) जोधपु, कमलसिंह को एसओजी जोधपुर, सरदारदान को एएसपी लीगल सैल जोधपुर, विजयसिंह को कमाण्डेंट पीटीएस जोधपुर, देवाराम एएसपी (सीआइडी सीबी) रेंज सैल जोधपुर, चैनसिंह एडीसीपी (मुख्यालय) जोधपुर व अंजना सुखवाल को एडीसीपी (इंटेलीजेंस, सुरक्षा व प्रोटोकॉल) लगाया गया है।

जोधपुर में आठ उपाधीक्षक भी बदले
पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र बोथरा को एसीपी यातायात (पश्चिम), नरेन्द्र कुमार को एसीपी यातायात (पूर्व) जोधपुर और छुगसिंह सोढ़ा को एसीपी (मुख्यालय) जोधपुर लगाया गया है। निरीक्षक से उपाधीक्षक बनने वाले अचलसिंह देवड़ा व सुखाराम बिश्नोई अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर, शिवनारायण को एसीपी लीव रिजर्व, रूपसिंह व रविन्द्रसिंह को उपाधीक्षक (लीव रिजर्व) रेंज जोधपुर लगाया गया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *