बाड़मेर. रावणा राजपूत समाज शीतकालीन जिला स्तरीय क्रिकेट व खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय रेलवे मैदान में नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़, नगर संरक्षक अर्जुन सिंह भाटी, वरिष्ट उपाध्यक्ष डॉ. गोरधन सिंह जहरीला, नगर मंत्री हमीरसिंह परिहार, धन सिंह मौसेरी, पार्षद जयमल सिंह परिहार, शैतान सिंह चौहान, रमेश सिंह दोहट, भोमसिंह कुम्पावत, रमेश सिंह पंवार, जिला युवा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पंवार, कार्यक्रम संयोजक चुतर सिंह दोहट के आतिथ्य में किया गया।
जिला खेलमंत्री बाबूसिंह चौहान ने बताया कि समाज के दो युवा खिलाड़ी सरुप सिंह राणीगांव व ठाकुरसिंह धनाऊ का सडक़ दुर्घटना से निधन होने पर सभी समाज बन्धुओं ने दो मिनट का मौन रखा। नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़ ने बल्ला घूमा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान अतिथियों ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त करते हुए उनसे खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही।
नगर खेल मंत्री शैतान सिंह राठौड़ ने बताया कि पहला मैच मेजर दलपत शक्ति संगठन और सोनपुरा बलदेव नगर के बीच खेला गया जिसमें सोनपुरा बलदेव नगर टीम विजय रही। दूसरा मैच स्व. दिलीप सिंह गोगादे क्लब व रण ऑफ दा रेडाणा के बीच खेला गया जिसमें रण ऑफ दा रेडाणा की विजेता रही।
तीसरा मैच अडबलियार क्लब गोहड का तला व सती माता क्लब गांधी नगर के बीच हुआ जिसमें अडबलियार क्लब गोहड की टीम जीती। चौथा मैच नागणेचिया क्लब बाड़मेर ग्रामीण व जय भवानी क्लब भाडखा के बीच खेला गया। हमीर सिंह परिहार सह संयोजक खीम सिंह चौहान, नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड,़ नगर मंत्री उगम सिंह सोलंकी, बिहारी सिंह परिहार सरुप सिंह पंवार, गोविंद सिंह सोढा, लक्ष्मणसिंह धांधू उपस्थित थे।
जिला खेल मंत्री बाबू सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच खेतपाल क्लब व चामुंडा सेना के बीच, दूसरा मैच ठाकुर सिंह क्लब चौहटन व जय आइनाथ क्लब इंद्रा कॉलोनी, तीसरा मैच बादल नाथ क्लब फोगेरा व जय मां भवानी रोहिड़ा पाड़ा व चोथा मैच सरुप क्लब राणीगांव व रतन रॉयल क्लब बाड़मेर के बीच खेला जाएगा।
Source: Barmer News