Posted on

जोधपुर. एम्स की प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने एक व्यक्ति के पूर्ण कटे हाथ को सफलतापूर्वक जोडऩे का कार्य किया। इस तरह के कठिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करना भी चिकित्सकों के लिए चुनौती था, जिसे एम्स चिकित्सकों ने सहर्ष स्वीकार किया। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सहआचार्य डॉ. प्रकाश चंद्र काला ने बताया कि गत 5 जनवरी शाम 6 बजे इम्तियाज फैक्ट्री में कार्य कर रहा था। उसी समय उसके दाएं हाथ पर काम के दौरान मशीन गिर गई। मशीन गिरने से पूरा दायां हाथ कलाई तक शरीर से अलग हो गया। फैक्ट्री में काम करने वाले कटे हाथ के साथ तुरंत उसको एम्स के आपातकालीन विभाग लेकर आए। यहां पर प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने मरीज को चैक किया। मरीज को तुरंत ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया। प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने दो टीम बनाकर दोनों हिस्सों की साफ-सफाई की और महत्वपूर्ण हिस्से की पहचान की। इसके बाद ऑर्थोपेडिक सर्जन द्वारा हड्डी को जोड़ा गया। हड्डी फिक्स होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी शुरू की गई। ऑपरेशन करीब दस घंटे तक चला। सबसे पहले खून की नसों को जोड़ा गया।

ये थे ऑपरेशन के हीरो

प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉ. प्रकाशचंद्र काला, डॉ. पवन दीक्षित, डॉ. दीप्ति, डॉ. अनिकेत, डॉ. सौरभ और डॉ. सुरेश शामिल थे। ऑर्थोपेडिक टीम में डॉ. सुमित बनर्जी, डॉ. जसवंत व एनेस्थेसिया में डॉ. स्वाति व डॉ. रक्षा ने योगदान दिया। नर्सिंग स्टाफ में प्रवीण और दिनेश का सहयोग रहा। चिकित्सकों के मुताबिक मरीज भविष्य में अपने हाथ से सामान्य रूप से कार्य कर सकेगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *