जोधपुर. रेलवे स्टेशन के सामने धर्मशाला के पास गली में कपड़े धोने की दुकान के गल्ले से दो युवक पैंतीस हजार रुपए चुरा ले गए। उदयमंदिर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार जलजोग चौराहे के पास सिंधी कॉलोनी निवासी रामचन्द्र सयानी की रघुनाथ धर्मशाला की गली में खन्ना ड्राइक्लीनर्स दुकान है। वह गत ९ जनवरी की सुबह पौने ग्यारह बजे धर्मशाला में पानी भरने गया था। इतने में पीछे दो युवक आए और गल्ले से पैंतीस हजार रुपए चुराकर ले गए। दुकान संचालक पानी भरकर लौटा तो गल्ले से रुपए चोरी होने का पता लगा। दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों की हरकत कैद हुई है। जिसके आधार पर तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
रेलवे स्टेशन के सामने धर्मशाला के पास गली में कपड़े धोने की दुकान के गल्ले से दो युवक पैंतीस हजार रुपए चुरा ले गए। उदयमंदिर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी है।
Source: Jodhpur