जोधपुर. घोड़ों का चौक स्थित ज्वैलरी शॉप में कुछ युवकों ने डरा-धमकाकर तोड़-फोड़ की और ८० ग्राम से अधिक सोना चुरा ले गए। सदर बाजार थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार सूरसागर में भूरटिया निवासी अजय पुत्र मदनलाल सोनी की घोड़ों का चौक में महालक्ष्मी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। कुछ युवक रविवार दोपहर पौने तीन बजे ज्वैलरी दुकान में घुसे और डरा-धमकाकर तोड़-फोड़ करने लगे। यह देख दुकानदार ने बीच-बचाव किया तो युवकों ने धमकियां देनी शुरू कर दी। युवकों ने दुकान के सारे शो-केस को उलट-पुलट कर दिया। उसमें रखे आभूषण भी फेंक दिए। चोरों ने दुकान के पीछे बनी रसोई में भी सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। साथ ही दुकान में रखा अस्सी ग्राम सोना भी चुराकर ले गए। दुकान संचालक की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घोड़ों का चौक स्थित ज्वैलरी शॉप में कुछ युवकों ने डरा-धमकाकर तोड़-फोड़ की और ८० ग्राम से अधिक सोना चुरा ले गए। सदर बाजार थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू की।
Source: Jodhpur