जोधपुर. पंजाबी समाज जोधपुर की ओर से लोहड़ी पर्व बुधवार को घरों में ही मनाया जाएगा। पंजाबी समाज के सदस्यों की ओर से सामूहिक रूप से मनाई जाने वाली पारम्परिक लोहड़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस बार जिला प्रशासन की गाइडलाइन के कारण नहीं किया जाएगा। पंजाबी समाज जोधपुर के अध्यक्ष सुनील तलवार ने सभी पंजाबी समाज के सदस्यों और परिवारों को अपने अपने घरों में ही परिवार के साथ लोहड़ी पर्व मनाने की अपील की है। पावटा ए रोड स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में शाम को सबद कीर्तन का आयोजन होगा। ज्ञानी बच्चन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के चलते सीमित संख्या में समाज के लोग एकत्र होकर लोहड़ी पर्व मनाएंगे । शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक कीर्तन ओर सरबत के भले के लिए अरदास की जाएगी।
पंजाबी समाज जोधपुर की ओर से लोहड़ी पर्व बुधवार को घरों में ही मनाया जाएगा। पंजाबी समाज के सदस्यों की ओर से सामूहिक रूप से मनाई जाने वाली पारम्परिक लोहड़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस बार जिला प्रशासन की गाइडलाइन के कारण नहीं किया जाएगा।
Source: Jodhpur