जोधपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स जोधपुर) में शनिवार से कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत हुई। एम्स ने पहले दिन 100 जनों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया। इसमें डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने टीकाकरण करवाया। पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद यहां टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई। सबसे पहले डायरेक्टर संजीव मिश्रा और डिप्टी डायरेक्टर एनआर विश्नोई ने टीकाकरण करवाया। बतौर एम्स जोधपुर लीडर डॉक्टर संजीव मिश्रा ने मैसेज भी दिया कि भारत सरकार ने टीकाकरण शुरू किया है तो बेझिझक इसका लाभ लेना चाहिए। एम्स जोधपुर में इसके लिए प्रतीक्षालय, पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष व अवलोकन कक्ष बनाया गया। सारी तैयारियां पीएसएम के डॉ पंकज भारद्वाज ने देखी।
एम्स चिकित्सा कर्मियों में नजर आया उत्साह
टीकाकरण को लेकर एम्स जोधपुर के चिकित्सा कर्मियों में जोरदार उत्साह देखा गया। कर्मचारियों में टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भय नजर नहीं आया। इस दौरान एम्स डायरेक्टर संजीव मिश्रा ने भी सभी कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
कुल 9 सौ जनों को लगाई जाएगी वैक्सीन
कोरोना महामारी का खात्मा करने जोधपुर में शनिवार से नौ चिकित्सा संस्थानों पर खुशियों का टीका कोरोना वैक्सीन लगाई गई। ये वैक्सीन शहर में 5 और ग्रामीण क्षेत्र के 4 चिकित्सा संस्थानों पर लगाई जा रही है। कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री शनिवार सुबह 11 वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की गई। लक्ष्य के अनुरूप एक दिन में कुल 9 सौ जनों को वैक्सीन लगाई जाएगी ।
सीएमएचओ डॉ . बलवंत मंडा ने बताया कि प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को वैक्सीन लगाया जाएगा । जोधपुर जिले में डॉ . एसएन मेडिकल कॉलेज संलग्न मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर के सेंटर से आगाज किया गया। वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए जिला , खण्ड व सेंटर स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । आरसीएचओ डॉ . कौशल दवे ने बताया कि चिन्हित नौ चिकित्सा संस्थानों पर प्रथम चरण में होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान के लिए कोविड वैक्सीन झालामंड भंडारगृह से इंसुलेटेड वैक्सीन वैन को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कोल्ड चैन पॉइंट तक पहुंचाया गया।
जिन्हें लगेगा टीका , उन्हें मिल गया मोबाइल एसएमएस
पहले चरण के टीकाकरण के लिए गाइडलाइन अनुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का कोविन पोर्टल पर अपलोड की जानकारी अनुसार टीकाकरण के लिए लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजा गया है । मैसेज में टीकाकरण का समय , स्थान आदि की जानकारी प्रेषित की गई । जिले में कुल 9 सौ लाभार्थियों को मैसेज भेजा जा चुका हैं ।
दूसरी डोज के लिए मिलेगा नया संदेश
जिन्हें शनिवार को टीका लगा, वे अपनी दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवाएंगे । वे 29 वें दिन अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं । इसके लिए उन्हें फिर से जगह , समय का एसएमएस मिलेगा । जिले में कुल 9 वैक्सीनेटर 9 सौ जनों को वैक्सीन लगाएंगे । एक सेंटर पर एक वैक्सीनेटर सौ जनों को टीका लगाएगा । प्रत्येक सेंटर पर 5 सदस्यों की टीम रहेगी । जिसमें वैक्सीनेटर , गार्ड व ऑब्जर्वर आदि सम्मिलित रहेंगे ।
यहां लगेंगे आज से टीके
1. एम्स जोधपुर के ओपीडी फस्र्ट फ्लोर ए व बी ब्लॉक
2. उम्मेद अस्पताल में ऑडिटोरियम के ऊपर
3. एमडीएम अस्पताल के जनाना विंग
4. शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी
5. मेडिपल्स अस्पताल के अपर बेसमेंट में
6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाड़ा
7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालेसर
8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथानिया
9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालगढ़
Source: Jodhpur