बाड़मेर. पहले चरण में कोरोना से बचाव के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स और चिकित्सा कार्मिकों के वैक्सीनेशन के तीसरे दिन मंगलवार को तीन स्थानों पर टीकाकरण में मात्र 84 लोग ही पहुंचे। जबकि विभाग की ओर से कुल 254 को एसएमएस से सूचना भेजी गई थी। बालोतरा में तो मात्र 6 ही टीका लगावाने आए, यहां पर 54 का वैक्सीनेशन होना था।
जिले में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में प्रतिदिन करीब 300 लोगों को बुलाया जा रहा है। गत दो दिन तो 60-70 फीसदी लाभार्थी वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित केंद्र पर पहुंचे। लेकिन तीसरे दिन तो यह संख्या एक तिहाई हो गई।
पूरे दिन इंतजार, आए केवल 6
बालोतरा उपजिला अस्पताल में 54 का वैक्सीनेशन होना था। लेकिन पूरे दिन में केवल 6 लाभार्थी पहुंचे। यहां लगी टीम टीके लगाने के लिए दिनभर इंतजार ही करती रही।
बाड़मेर और जसोल में भी कम आए
बाड़मेर जिला अस्पताल और जसोल सीएचसी में टीके के लिए दोनों स्थानों पर 100-100 कार्मिकों का टीकाकरण होना था। लेकिन बाड़मेर में केवल 31 तथा जसोल में 47 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। उल्लेखनीय है कि बायतु सीएचसी के स्थान पर तीसरे दिन जसोल में टीकाकरण के लिए साइट निर्धारित की गई थी। जसोल सीएचसी में टीकाकरण का निरीक्षण करने सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई पहुंचे तथा व्यवस्थाएं देखी।
Source: Barmer News