Posted on

जोधपुर.
रातानाडा थाना पुलिस ने हैण्डलूम के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस ने बताया कि फिटकासनी में रसीदा गांव निवासी सुनील पुत्र पोकरराम बिश्नोई की मोटरसाइकिल गत १४ जनवरी को सर्किट हाउस के सामने स्थित हैण्डलूम के बाहर से चोरी हो गई थी। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो चोरों की हरकत सामने आ गई थी। इस आधार पर दोनों की पहचान की गई और थानाधिकारी लीलाराम के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश के बाद कांकेलाव में सरनाडा की ढाणी निवासी महेन्द्र बिश्नोई पुत्र चिमनाराम बाबल और कांकेलाव में डेलड़ी नाडी की ढाणी निवासी सूरजाराम पुत्र बाबूलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पावटा, सरदारपुरा, बासनी व रातानाडा से छह मोटरसाइकिलें चुरा चुके हैं। इनकी निशानदेही से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *