बाड़मेर. राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश में एंबुलेंस सेवा 108 व 104 की अनिश्चित काल के लिए हड़ताल की घोषणा कर दी है। 31 अक्टूबर सुबह 6.00 बजे से यह सेवाएं ठप होहो गई ।
हड़ताल को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि इंटीग्रेटेड एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार चिंतित नहीं है। जिससे कर्मचारियों में नौकरी को लेकर चिंता है।
कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाए। सरकार से लंबे समय से मांग की जा रही हैं लेकिन सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही है।
शेखावत ने बताया कि कि गत दिनों राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई
जिसमें एंबुलेंस संचालन के लिए सरकार के द्वारा निकाली गई नवीन निविदा के बारे में चर्चा की गई व सभी ने सहमति से यह तय किया कि राजस्थान सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करते हुए 31 अक्टूबर 2019 से पूरे प्रदेश में 108 व 104 सेवा की हड़ताल रखी हो गई ।
बाडमेर जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार बाडमेर में भी सेवाएं ठप है।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News