Posted on

बाड़मेर. निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर बुधवार को भाजपा की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में मौजूद बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, शक्ति केन्द्र प्रभारी, पार्षद, पूर्व पार्षद व भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला में भाजपा से दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त किए।

नगर निकाय चुनाव प्रभारी प्रसन्नचंद मेहता ने कार्यकर्ताओं को भाजपा बोर्ड बनाने के लिए संगठित होकर काम करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता के अनुसार प्रत्याशियों का चयन होगा।

चयन के लिए जिताऊ, टिकाऊ व पार्टी समर्पित उम्मीदवार होना चाहिए। पार्टी वफादरी सक्रियता को देखते हुए टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 40 पार्षद जीतने का दावा किया है, लेकिन भाजपा का दावा है कि 41 सीटें जीत कर भाजपा बोर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी ने धारा 370 व 35 ए हटाकर राष्ट्रवाद का संदेश दिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने कहा कि नीतियों व सिद्धातों की वजह से आज पार्टी शून्य से शिखर तक पहुंची है, इस मुकाम को हासिल करने के लिए कई लोगों ने त्याग व बलिदान दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि हमारे पास मोदी जैसा नेतृत्व है इसलिए डरने व घबराने की जरूरत नहीं है, इस बार का चुनाव भाजपा डंके की चोट से जीतेगी।

कार्यशाला में पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, जिला महामंत्री कैलाश कोटडिय़ा, बालाराम मूंढ़, दशरथ मेघवाल, धनसिंह मौसेरी, पूर्व मंत्री अशरफ अली, स्वरूपसिंह खारा, पूर्व प्रदेश मंत्री स्वरूपसिंह राठौड़, अमृतलाल जैन, रतनलाल बोहरा, खुमाणसिंह, गिरधरसिंह कोटड़ा, जिला प्रवक्ता ललित बोथरा सहित कई जने मौजूद रहे।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *