जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र से दो साल पूर्व अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने बेंगलुरु से मुक्त करवा लिया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से दो वर्ष पूर्व एक बालिका का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था। युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराए जाने के बावजूद पुलिस पीडि़ता को तलाश नहीं कर पा रही थी। एेसे में पिता ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी। इस बीच, आरोपी के भाइयों के बेंगलुरु के बनेरघटा में दुकान चलाने का पता लगा। मानव तस्करी विरोधी यूनिट के निरीक्षक कैलाशदान के नेतृत्व में टीम ने तलाश शुरू की। साइबर सैल के श्रवण कुमार, देवाराम, सुरेश, प्रकाश ढाका, गुड्डी व सीता बिश्नोई ने बनेरघटा में एक मकान मेंद बिश देकर किशोरी को मुक्त कराया। साथ ही आरोपी को पकडक़र जोधपुर लाए। किशोरी को सोमवार को हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे परिजन के साथ भेज दिया गया। वहीं, युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
Source: Jodhpur